Find your balance with The Structure of Peace & grab 30% off on first 50 orders!!
Find your balance with The Structure of Peace & grab 30% off on first 50 orders!!

Jagruti Pandya

Children Stories Children

2  

Jagruti Pandya

Children Stories Children

रंगभेद

रंगभेद

1 min
3.0K


एक गुब्बारे वाला रंगबेरंगी गुब्बारे लेकर,बेचने को खडा था। छोटे-छोटे बच्चे अपनी अपनी पसंद के गुब्बारे खरीदकर आसमान में उडाते थे। और आनंद लेकर चिल्ला रहे थे। इतने में एक हबसी बालक पीछे से आकर गुब्बारे  बेचनेवाले का कुर्ता खींचकर बोला," अंकल,क्या ये काले रंग का गुब्बार भी हवा में,खुले आकाश में उडेगा? " तब गुब्बारे वाले ने बताया," हाँ , बेटा! क्यूं नहीं उडेगा? जरुर उडेगा। ये गुब्बारे अपने अपने रंगों की  वजह से नही पर अपनी अन्दरुणी ताकत की वजह से उडते हैं।" हबसी बच्चा खुश हो गया और काले रंग का गुब्बारा लिया और  खुले आसमान में  उडा दिया। वो हबसी बच्चा भी अपना गुब्बारा आसमान में उड़ने की वजह से जोर जोर से चिल्लाने लगा।


Rate this content
Log in