मूर्ख कौआ और चालाक लोमड़ी
मूर्ख कौआ और चालाक लोमड़ी
1 min
974
एक बार एक कौए को रोटी का एक टुकड़ा मिला,इसे वह अपनी चोंच में रख रहा था। वह एक पेड़ पर बैठा था।अचानक एक लोमड़ी वहां आई तो उसने कौए की चोंच में रोटी का टुकड़ा देखा।
लोमड़ी बड़ी चालाक थी, उसने कौए से कहा, 'आपकी आवाज बहुत ही अच्छी और प्यारी है, कृपया गीत गाकर सुनाएं।'
मूर्ख कौआ अपनी तारीफ सुनकर बहुत खुश हुआ और गाने के लिए जैसे ही अपना मुंह खोला।
रोटी का टुकड़ा नीचे गिर गया।
लोमड़ी रोटी का टुकड़ा उठाकर भाग गई और कौआ मूर्ख बन गया।
