STORYMIRROR

jassimar Vohra

Children Stories

2  

jassimar Vohra

Children Stories

मेरी प्रेरणा

मेरी प्रेरणा

1 min
472

मेरी पहली रचना, 'माँ' एक ऐसी कविता थी जिसकी आज भी मेरे दिल में एक ख़ास जगह है।वैसे तो मैने आज तक बहुत सारी रचनाएं लिखी है पर माँ कविता सबसे प्रिय और अलग है क्यूंकि मेरी इस रचना कि प्रेरणा बनी मेरी माँ। ये कविता मैने अपनी माँ के प्यार को समर्पित की थी।इस कविता को लिखते हुए मेरे मन में मेरी माँ की तस्वीर थी,जिसकी वजह से में पहली बार कुछ ऐसा लिख पाई थी जिसकी मैने कभी कल्पना भी नहीं की थी।

इसीलिए अगर आज भी मुझसे कोई मेरी सबसे प्यारी रचना के बारे में पूछता है में इस रचना का ज़िक्र करती हूं।


Rate this content
Log in