कहानी
कहानी
1 min
493
बचपन में जब भी सोने का समय आता था,दादी के कमरे में जाया जाता था। दादी भी गोद में लिटा कर कहानी सुनाया करती थी।यू तो दादी से बहुत सारी कहानियाँ सुनी है पर एक कहानी ऐसी जो अभी तक मुझे याद है,और अभी तक मेरी मनपसंद कहानी है।
ईमानदार लकड़हारे की कहानी,में हर बार हैरानी थी कि कोई इतना ईमानदार केसे हो सकता हैं।आज भी अगर कोई बचपन कि कहानी का ज़िक्र करता है, मुझे यही कहानी याद आती है।
