STORYMIRROR

मेरी मम्मी

मेरी मम्मी

1 min
278


रीमा की तबियत जब भी खराब होती उसे अपने मायके की याद आ जाती। माँ सुमित्रा की तबियत खराब थी, उन्होंने रीमा का हाथ बटाने के लिए चचेरी बुआ को बुला लिया, पर बुआ ने घर में आते ही बस फरमाइश शुरू कर दिया। भाभी आज ये बना लेते हैं, कल ये बना लेंगे। एक सब्जी से क्या होगा, हमारे घर तो दो सब्जी बनाते हैं।

रीमा अब माँ का ध्यान रखें कि बुआ का। बुआ ने काम में हाथ बटाने के बजाय काम बढ़ा दिया।

रीमा को मम्मी के साथ बुआ की भी सेवा करनी पड़ी और सोचा की ये तो 'आ बैल मुझे मार' वाली बात हो गयी, जैसे-तैसे सुमित्रा ठीक हो गयी और बुआ अपने घर गयी और कभी भी मम्मी की तबियत खराब होती तो सब कहते बुआ को बुला ले करता? 

'आ बैल मुझे मार।'



Rate this content
Log in