STORYMIRROR

Usha Bhadauria

Others

4  

Usha Bhadauria

Others

मेरे प्यारे रचनाकार को पत्र

मेरे प्यारे रचनाकार को पत्र

2 mins
397

मेरे प्यारे रचनाकार , 


सादर नमस्ते ! 


आपको यह मेरा पहला और आख़िरी पत्र है… पता नहीं आप तक पहुँचेगा भी या नहीं पर जब भी पहुँचे , आय विश कि आप पहचान जाएँ कि यह आपके लिए ही लिखा गया है ! इस ख़त से आपको बस इतना बताना था कि आप मेरे हमेशा से बहुत-बहुत फ़ेवरेट रचनाकार रहें हैं ! तब से … जबसे हमने आपको पहली बार सोशल मीडिया पर पढ़ा है । 


हमें याद है आपकी किसी एक लघुकथा को जब हमारी एक दोस्त ने मेसेंजर में शेयर किया था , वह पहला दिन था जब हम एक पाठक बनकर लघुकथा समूह से जुड़े और उसके बाद आपकी पुरानी नयी सब ही रचनाएँ पढ़ते गए , जुड़ते गए आपकी रचनाओं के पात्रों से और साथ ही आपके लेखन और आपकी तरफ़ आकर्षित होते गए । 


कुछ टॉपिक्स थे जिन पर आपका लेखन और हमारे विचार अलग अलग थे और इस बात से हमें कोई प्रॉब्लम भी नहीं क्यूँकि जब कोई अच्छा लगता है तो बस लगता है… जैसे कि आप ! विचार अलग हो सकते हैं ! 


मेरे लिए मैटर नहीं करता कि आप पर्सनल लाइफ़ में कैसे हैं ? कैसे दिखते हैं ? क्या करते हैं ? पर आपकी रचनाओं से आपकी एक बहुत अच्छी छवि बन गयी है जो आराध्य है । अपनी रचनाओं पर शुरू से ही आपका हमेशा इंतज़ार रहता था, है और रहेगा भी ...अगर लिखते रहे तो ! जानते हैं जब पहली बार मेरी एक लघुकथा पर आपका पहला कॉमेंट आया था तो दिल झूम उठा था ।अपने पर गर्व हुआ था । ना जाने कितनी बार उस कॉमेंट को पढ़ा था। 


आपको पागलपन लग रहा है ना ये सब ! आपके लिए नया नहीं होगा क्यूँकि आपके कई फ़ालोअर्ज़ होंगे पर मेरे लिए सिर्फ़ आप मेरे फ़ेवरेट ! कभी कभी लगता है कि कहीं हमें प्यार तो नहीं हो गया आपसे ! जानते हैं , इस पत्र को लिखना मेरे लिए आसान नहीं था पर यह मौक़ा गवाँ देते तो शायद कभी नहीं कह पाते ! 

आपसे एक बार तो ज़रूर मिलेंगे … कब ? पता नहीं ! पर इसी लाइफ़ में पक्का ! आपका ऑटोग्राफ़ लेना है , आपके साथ डिनर करना है , आपके गले लगना है और आपके साथ एक नहीं कई सारी सेल्फ़ी लेनी है ….. बस इतना सा ख़्वाब है । 


आपकी 

सुपर फ़ैन



Rate this content
Log in