मेरा चाँद
मेरा चाँद
1 min
15K
हुस्न चाँद है जवानी गज़ल है मेरी जिंदगी का तू ही कमल है मैने तुम्हे अपने दिल में बिठा लिया है मेरे प्यार का बस तु ही अमल है मेरा चाँद लाखों हजा़रो में एक है, तू जो मेरे साथ है तो यही अमन है क्यों परवाह करू दुनिया की गर मैं मेरी बहारों का बस तु ही चमन है पलको पर बिठा कर रखा है तुमको चाँदनी इस दीवानी की यहीं समझ है
