STORYMIRROR

बबिता प्रजापति

Others

3  

बबिता प्रजापति

Others

लघुकथा "वो"

लघुकथा "वो"

1 min
129

याद नहीं कब मात्राएं और किताब पढ़ना सीखा था। बड़ी होशियार पढ़ाई में, और एकांत पसंद। ज़िंदगी में जो सबक बचपन से सीखते हैं बच्चे कि कपट का जवाब कपट से दिया जाता है पर उसने हमेशा कपट का जवाब प्रेम से दिया क्योंकि उसको पता ही नहीं था कपट होता क्या है? इसी कारण वह और बच्चों के लिए केवल एक मज़ाक बनाने वाला खिलौना ही रही। 

आज जबकि वह एक बच्चे की मां है फिर भी वह कपट का जवाब नहीं दे पाती है पर उसे जीवन में कई सबक मिले कि जरूरी है जिंदगी में

छल भी कपट भी

झूठ भी सच भी

प्रेम भी ताकत भी।।



Rate this content
Log in