STORYMIRROR

कभी खुद से बातें की है

कभी खुद से बातें की है

1 min
27K


कभी खुद से बातें की है

ज़रा कर के देखो

एक अरसा एक पल में गुज़र जाएगा

पर बातें खत्म न होंगी..

कई किस्से निकलेंगे

जो साथ गुज़ारे है तुमने

कुछ चटपटे से होंगे

तो कुछ थोड़े कड़वे से..

कभी नयन से

खारा पानी उमड़ेगा

तो हँसी फूटेगी कभी

उस वक़्त गूंज बनकर..

अफ़सोस भी होगा दोनों को

कई कोशिशो पर

तो कभी ख़ामोशी यूँही

कई पल घेर जाएगी..

किस्सों का काफिला यूँही

आगे बढ़ते जाएगा

और यूँही  चलते चलते

खुद का साथ तुम्हे फिर मिल जाएगा..

कभी खुद से बातें की है

ज़रा कर के देखो

यादों के ज़ख़्म

फिर से भर जाएंगे..

 


Rate this content
Log in