हरा हूँ

हरा हूँ

1 min
421



क्यों बच्चू सूख गए ,बड़े तन कर अपनी हरी डालियों पर नाज करते थे अब क्या हुआ ? बगल में ही खड़ा मानव उस पेड़ को देखकर व्यंग कर रहा था । खड़ा पेड़ धूप की गर्मी से झुलस रहा था पर अभी भी उसकी कुछ डालियाँ हरी थी , जिसके छाया में वो मानव खड़ा होकर व्यंग कर रहा था । मैं तो सूख कर भी हरा हो जाऊँगा पर तू मानव अगर एक क्षण भी हम ऑक्सीजन "हवा" बन्द कर दे तो , हरा हो सकेगा?


Rate this content
Log in

More hindi story from Anita Mishra