Kewat Poonam Nishad

Others

4.5  

Kewat Poonam Nishad

Others

दोस्ती

दोस्ती

1 min
352



जिंदगी में बहुत से रिश्ते होते हैं कुछ रिश्ते जन्म से जुड़े होते हैं और कुछ रिश्ते कर्म से जो रिश्ते जन्म से बनते हैं उन्हे खून के रिश्तों के रूप में जाना जाता हैं और जो रिश्ते हमारे कर्म से बनते हैं जिन्हे हम स्वयं ही चुनते हैं जो रिश्ते दिल से जुड़े होते हैं उन रिश्तों को दोस्ती या मित्रता कहते हैं ।

दोस्ती वो होती हैं जहां,न किसी लोभ व लालच के, एक दूसरे के प्रति ईमानदारी होती हैं ,प्रेम व स्नेह होता हैं,फ़िक्र होती हैं,सम्मान होता हैं,विश्वास होता हैं,दोस्ती के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं एक दूसरे के प्रति विश्वास जहा विश्वास होता हैं उस रिश्ते की उम्र लम्बी होती है ।

बेनाम सा रिश्ता खास बन जाता है 

दूर हो या पास, दिल में घर कर जाता है 

होता नहीं फर्क, न धर्म न जात का,

हो जाये जो दोस्ती ,वो दिल से जुड़ जाता है। 

खून का नहीं ये विश्वास का रिश्ता होता है,

गम में भी जो खुशी दे जाये,

आँखों की नमी में भी मुस्कान ले आये 

सच्चा मित्र वही होता हैं जो ,

होठो की हसीं में भी छुपा गम पहचान लेता है, 

दुनिया की नज़रो में पराया होकर भी जो 

अपनापन दिखाए ,श्रेष्ठ मित्र वही जो

मुश्किल में भी साथ निभाए ।।



Rate this content
Log in

More hindi story from Kewat Poonam Nishad