STORYMIRROR

Nikita Sikdar

Others

2  

Nikita Sikdar

Others

डॉक्टर साहब

डॉक्टर साहब

2 mins
120

फिलहाल की परिस्थिति से सभी अच्छी तरह वाकिफ है कि देश में अब क्या क्या चल रहा है covid तो है ही परन्तु कुछ insensitive लोग भी है जो इस वायरस से भी सो गुना खतरनाक है, एक डॉक्टर जिसने अपने कई साल किसी की जान बचाने के लिये invest किये है जिसने चारो तरफ की दुनिया से कुछ सालो के लिये कटके बिताये दिन रात मेहनत की कि कभी लोगों के काम आये , उसे सुकून बहुत मिला था जब पहली बार किसी ने उसे डॉक्टर साहब पुकारा था ' मुझे अभी भी याद है जब हम Medical entrance की तैयारी कर रहे थे तब हमें sir बोलते थे कि जब लगे तुमसे नहीं हो पायेगा ये exam clear, तो एक बार आँखें बंद करना और ये सोचना कि तुम किसी को बोल रहे हो कि" Don't worry, i am your Doctor" ये सोचते ही एक सिहरन सी महसूस हुई थी पहली बार ।

डॉक्टर बनना किसी के लिये क्या मायने रखता है ये एकमात्र उसी को ही पता है उसने बहुत कुछ सोचा होता है लोगों कि भलाई के लिये कि जरूरतमंदों का मुफ्त इलाज कराया जायेगा और हाँ अपने बारे में भी सोचता है कि उसके माँ बाबा के छोटे से छोटे ओर बड़े से बड़े सारे सपनों को पूरा करेगा. ये बात पूरी सच है कि ये जो जीवन है sacrifices से भरा पड़ा है बहुत कुछ भूलना पड़ता है और बहुत कुछ सीखना भी पड़ता है क्योंकि डॉक्टर एक life long learner होता है। 

  रही बात गलतियों कि ' वो मेरे ख्याल से भगवान से भी हुई थी तो फिर उसकी सजा एक डॉक्टर को जानवर की तरह बुरी तरह पिटाई करके देनी चाहिये क्योंकि हो सकता है उसने बचायी होगी कई लोगों की जान कभी ' हो सकता है वो आगे भी कइयों की जान बचाये लेकिन उसकी गलती की वजह से एक इंसान ने अपनी जान खो दी |

क्या आप भी यही सोचते है ?

corona warriors क्यों बोल रहे है आप लोग इन्हें इनकी वजह से आज लाखों लोगों की जान बच रही है इन्हें अपनी जान की फिक्र नहीं है इन्हें सिर्फ उन लोगों की फिक्र है जो कल एक गलती भर से उन्हें मारने पर उतर सकते है, क्या हो गया आज इन लोगों को क्यों इन्हें ये नहीं पता कि डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप है परंतु खुद भगवान नहीं है ।


Rate this content
Log in