STORYMIRROR

Sunoti Haldar

Children Stories

3  

Sunoti Haldar

Children Stories

चिंटू पिंटू

चिंटू पिंटू

1 min
309

चिंटू-पिंटू दोनों भाई थे , दोनों की उम्र लगभग 2 साल की होगी। दोनों खूब शरारत करते थे। चिंटू ज्यादा शरारती था। वह पिंटू के सूंढ़ को अपने सूंढ़ में लपेटकर खींचता और कभी धक्का देकर गिरा देता।एक दिन की बात है , दोनों खेल में लड़ते-झगड़ते दौड़ रहे थे।चिंटू का पैर फिसल जाता है , वह एक गड्ढे में गिर जाता है।

काफी मशक्कत करता है फिर भी वह बाहर नहीं निकल पाता।पिंटू उसे अपने सूंढ़ से ऊपर खींचने की कोशिश करता। मगर उसकी कोशिश नाकाम रहती।

पिंटू दौड़कर अपनी मां को बुला लाता है।उसकी मां अपने लंबे से सूंढ़ में लपेट कर चिंटू को जमीन पर ले आती है।

चिंटू की शरारत उस पर आज भारी पड़ गई थी।उसने रोते हुए कहा – आगे से शरारत नहीं करूंगा।दोनों भाई खेलने लगे , इसको देकर उसकी मां बहुत खुश हुई।

 मोरल – अधिक शरारत और दूसरों को तंग करने की आदत सदैव आफत बन जाती है।


Rate this content
Log in