बन्दर की कहानी -
बन्दर की कहानी -
1 min
94
बच्चों एक समय की बात है. मोहक वन में एक नदी थी. वहीँ किनारे एक मीठे जामुन के पेड़ पर एक बन्दर रहता था. जामुन के उस पेड़ पर बहुत ही मीठे जामुन आते थे.उधर ही एक मगरमच्छ भी रहता था. एक दिन भूखा मगरमच्छ खाना तलाशते हुए पेड़ के पास आया.
उसने बन्दर से कुछ जामुन खाने को मांगे, मगरमच्छ को भूखा देख बन्दर ने कुछ जामुन मगरमछ को दिए.
फिर तो उसकी मगरमच्छ के साथ दोस्ती हो गयी. रोज़ वह साथ जामुन खाते।
