STORYMIRROR

भावुकता

भावुकता

1 min
28.2K


किसी ने कहा

भावुकता निश्छलता का प्रतीक है

किसी ने कहा पवित्रता का..

'ना' भावुकता

न तो निश्छलता का प्रतीक है

और न ही पवित्रता का..

ये तो प्रतीक है

हर पल छले जाने की तत्परता का..

'हाँ' छली जाती है,

हर दम, हर कदम

कभी अपनों के हाथों,

तो कभी गैरों के

कभी साहिलों से,

तो कभी लहरों से,

कई बार सोचती हु रहुं अचल'

बन जाऊं 'दरिया' बहूँ 'अविरल'

पर नहीं बन सकी मैं 'धरा'

और ना ही 'दरिया'

क्यूंकि 'मैं ' भावुक हुँ भावुकता


Rate this content
Log in