STORYMIRROR

Sudhir Srivastava

Others

4  

Sudhir Srivastava

Others

बड़के भैया

बड़के भैया

1 min
355


आभासी दुनिया और प्रणाम भैया से आगे बढ़कर वास्तिवकता की दुनिया में आते ही प्रणाम भैया के साथ बेहिचक आगे बढ़कर पैर छूकर प्रफुल्लित होना आल्हादित कर गया। मन मुदित तो था, पर उसे तो जैसे विश्वास नहीं हो पा रहा था। पर सच सामने था, जिसे झुठला पाने का तो प्रश्न ही नहीं था।

 शायद इसे ही ईश्वर की लीला कहते हैं कि कल तक डरते हुए बात करने वाली अनदेखी,अनजानी बाला खुशी से फूली नहीं समा रही थी।

हाथ पकड़कर घर के भीतर ले जाने के साथ गर्वोक्ति के साथ एलान की मुद्रा में सबसे बड़े भैया के रूप में परिचय कराना और यह कहना कि "मैं कहती थी कि मेरे बड़के भैया एक दिन जरूर आयेंगे। और देखो सब लोग मेरा विश्वास मेरे बड़के भैया के आने से जीत ही गया।

उसने भी डबडबाई आंखों के उसे गले लगा उसके सिर पर हाथ फेरते हुए बड़के भैय्या होने की स्वीकृति दे दी।" शायद उसे इस अप्रत्याशित घटनाक्रम की उम्मीद जरूर रही होगी। 



Rate this content
Log in