STORYMIRROR

Anil Kumar soni

Others

2  

Anil Kumar soni

Others

बारिश का कहर

बारिश का कहर

1 min
13

घनघोर काली घटाएं आसमान को आगोश में लेती बादलों को चीरती बिजली कड़कड़ाती तड़क रहीं।

मूसलाधार बारिश लगातार होने से नदी नाले उफान लिए बढ़ते गांव शहरों को अपनी आगोश में ले रही,

मेंढकों की टर्र टर्र कर्कश आवाज़ें गुंजायमान कीट पतंगे प्राण बचाते सुरक्षित स्थानों की ओर भागते जा रहे।

प्राकृतिक घटना अद्वितीय दृश्यमान नज़ारा विशिष्ट रहस्यमयी धुक धुक दिल की धड़कनें बढ़ा रहे ।

एक तरफ प्राकृतिक सौंदर्य मनमोहक परंतु मौसम का कहर जान माल का खतरा सांस थमने का नाम ना ले रहीं।

मोर पपीहा पशुओं की आवाज़े आकर्षक मनमोहक बारिश घमासान घनघोर काली घटाएं आसमान में छा रहीं।

जन जीवन अस्त-व्यस्त बचाओ बचाओ की आवाजें सुनाई पड़ती घरों में घुसता पानी जिंदगी बेबस होती जा रही।

मौसम की मार काली घटाएं घनघोर बारिश उफनाती नदी देखते ही देखते काल के गाल में सृष्टि समाती नजर आ रही।



Rate this content
Log in