“
होते बहूत खास हैं, लेकिन बेनाम रह जाते हैं..
कुछ रिश्ते ज़िन्दगी बनजाने के बाद भी, अनकहे रह जाते है।।
एहमियत बेहद अकीदतमंद हैं, रूह जैसे जुड़ी हुई संग है..
पूरे ना होसके कुछ ऐसी दास्तान बन जाती है,
जनाब कुछ रिश्ते ऐसे भी होते है, जो अनकहे रह जाते हैं।।
”