STORYMIRROR

V K

Others

4  

V K

Others

ज़िन्दगी खूबसूरत है...

ज़िन्दगी खूबसूरत है...

1 min
513

ज़िन्दगी खूबसूरत है

हर किसी को किसी ना किसी की ज़रूरत है

ज़मीन को आसमान की, चाँद को सितारों की,

दिन को रात की और हमको आपकी ज़रूरत है

ज़िन्दगी खूबसूरत है।


कुछ ख्वाहिशे हैँ, कुछ सपने हैँ,

दुनिया की भीड़ मैं, हम ढूँढ़ते अपने हैँ,

वो नज़र, वो आवाज़, वो हाथों को तेरे हाथों की ज़रूरत है,

ज़िन्दगी खूबसूरत है।


मिलके बिछड़ना बस इक दस्तूर है,

खुदा भी कहाँ अब हमसे दूर है,

साँसों को बस तेरी ही खुशबू की ज़रूरत है

ज़िन्दगी खूबसूरत है ज़िन्दगी खूबसूरत है।


Rate this content
Log in