STORYMIRROR

यकीन ख़ुशी के अस्तित्व का...

यकीन ख़ुशी के अस्तित्व का...

1 min
13.9K


देख के तुमको....
होता है यकीन ख़ुशी के अस्तित्व का
भान होता है
कण-कण में सौंदर्य का

मेरा अकेलापन
और भी गहरा जाता है
महसूस होती है जीवन में
तुम्हारी अनिवार्यता

अनुभव होता है
उस अबूझ प्यास का
जो आकंठ तरलता में डूब कर भी
प्रत्येक क्षण तड़पाता है

धरती आकाश का
मिलना क्षितिज पर
नज़रों का भ्रम नहीं
प्यार का चमत्कार लगता है

यकीन होता है कि ऐसे ही किसी रोज़
इसी चमत्कार के तहत
निकल के आओगे
मेरे खयालों से
वास्तविकता के धरातल पर

और उस वक़्त मेरा यक़ीन
हो जायेगा और भी पुख्ता

 


Rate this content
Log in