STORYMIRROR

Swapnil Chivhane

Others

4  

Swapnil Chivhane

Others

ये जिंदगी की बात है।

ये जिंदगी की बात है।

1 min
170

चेहरे की मुस्कान को दिल की धड़कन से,

जोड़ने की बात है, ये जिंदगी की बात है।


दौलत से ज्यादा रिश्तों को अहमियत,

देने की बात है, ये जिंदगी की बात है।


कोयले में हीरा, हीरे में चमक,

देखने की बात है, ये जिंदगी की बात है।


नए को हौसले, पुराने को कीमत,

देने की बात है, ये जिंदगी की बात है।


पशु में जीव, इंसान को इंसानियत,

समझने की बात है, ये जिंदगी की बात है।


अपनो से नाराजगी, औरों से नफ़रत,

भुलाने की बात है, ये जिंदगी की बात है।


ज़िम्मेदारी निभाकर सपनों को साकार,

करने की बात है, ये जिंदगी की बात है।


गिर के संभलकर, हौसलों से भर कर,

चलने की बात है, ये जिंदगी की बात है।


अपनो से दूर, खुद को समेट कर,

निकलने की बात है, ये जिंदगी की बात है।



Rate this content
Log in