STORYMIRROR

Anita Singh

Others

3  

Anita Singh

Others

वक़्त

वक़्त

1 min
374


 ना जाने वक़्त क्यूँ रूठा सा लगता है मुझसे .

कभी अपना सा तो कभी बेगाना सा पेश आता है मुझसे।

कभी प्यार से सराबोर कर देता है मुझे, तो कभी तन्हा ,भटकता छोड़ देता है मुझे।

कोई गिला शिकवा नही है तुझसे ऐ गज़र,

बस कभी दो लम्हे सुकून के मेरे नाम कर दिया कर।

अपने दूर हुए जा रहे हैं, तू भी रेत की तरह मुठी से फिसल रहा है मेरे।

कभी थमने की चाहत हो तो,मेरी ओर रुख कर लेना,

बड़ी आरज़ू से टकटकी लगाए जो बैठी लम्हों को समेटतीदिखूँ ,तो प्यार से हाल जरूर पूछ लेना।

ऐ वक़्त तू मेरी तरफ अपनी बाहें जरूर फैलाना,

मै जी भरकर हसन और रोना चाहती हूँ।

एक तू ही मेरे जख्मों का मरहम जरूर बनना,

ऐ वक़्त मेरी ओर अपना रुख जरूर करना ।


Rate this content
Log in

More hindi poem from Anita Singh