वक़्त का कोहिनूर !
वक़्त का कोहिनूर !
1 min
438
अपनों से कहीं दूर हूँ,
अपनों के लिए ही दूर हूँ।
करूँ तो भी क्या करूँ,
करूँ तो भी क्या करूँ।
ये वक़्त से मजबूर हूँ
हाँ ,
कुछ मीलों से दूर हूँ,
पर दिल से तो काफी
करीब हूँ।
करूँ तो भी क्या करूँ
ये वक़्त से मजबूर हूँ
बस ये वक़्त से मजबूर हूँ।
बस वक़्त से मजबूर हूँ
पर आपका ही कोहिनूर हूँ।
आपका ही कोहिनूर हूँ।
चाहूँ तो, वक़्त भी बदल दूँ,
चाहूँ तो, वक़्त भी बदल दूँ,
पर ये वक़्त को भी
वक़्त क्यों न दूँ ,
ये वक़्त के साथ भी तो
मैं आपको मंज़ूर हूँ।
