STORYMIRROR

Dhanshri Kaje

Others

3  

Dhanshri Kaje

Others

वो शख्सियत

वो शख्सियत

1 min
237

वो शख्सियत तुम्हारी

हमेशा याद आएगी

वो तुम्हारा मुस्कुराना

हमेशा याद आएगा


तुम रहोगे हमेशा

दिल में एक सुंदर याद बनकर

तुम्हारा यूं शरारत करना भी

अब हमेशा याद आएगा


तुमने किया है सबके दिलों पे राज

तुम्हारी जगह है सबके दिल में खास

तुम्हारा यूं जिंदगी में होना अब

हमेशा याद आएगा 


तुम एक खाब थे तुम हो सबसे खास

तुम्हारा एहसास याद आएगा 

हम सबको बार बार



Rate this content
Log in