वक्त
वक्त
1 min
403
वक्त इंसान की एक पहली घड़ी है
जो इंसान को समय बदला आती है
आने जाने का आभास कराती है
घड़ी हमारे सारे काम करती है
घड़ी हमारा पहला मार्गदर्शन है
जो हमेशा हमारे सारे काम समय पर कराता है
वक्त इंसान की पहली कड़ी है
वक्त इंसान को जीवन के सारे पड़ाव पार कर आता है
वक्त इंसान का हर घाव भर देता है
वक्त इंसान की बीती बातों को कभी नहीं दोहराता है
वक्त इंसान का आज और कल दोनों होता
वक्त ही तो हमारा मार्गदर्शन करता है
