STORYMIRROR

Poet Ankit Kumar Singh

Others

3  

Poet Ankit Kumar Singh

Others

वक्त के साथ

वक्त के साथ

1 min
188

वक्त के साथ कीमती चीज दूर हो जाती है

जिंदगी वैसी नहीं जैसी हम सोचते है

समय कभी बुरा है तो कभी अच्छा है 

एक फैसला बेहद मायने रखता है

जो आने वाला वक्त तय करता है

वो फैसला भी डगमगा सकता है

लेकिन वक्त के साथ चलना होता है

जिंदगी चाहे जैसी भी हो

लेकिन हमें जीना होता है

वक्त कभी एक जैसा नहीं होता है 

वक्त के साथ कीमती चीज दूर हो जाती है। 


Rate this content
Log in