वक्त के साथ
वक्त के साथ
1 min
188
वक्त के साथ कीमती चीज दूर हो जाती है
जिंदगी वैसी नहीं जैसी हम सोचते है
समय कभी बुरा है तो कभी अच्छा है
एक फैसला बेहद मायने रखता है
जो आने वाला वक्त तय करता है
वो फैसला भी डगमगा सकता है
लेकिन वक्त के साथ चलना होता है
जिंदगी चाहे जैसी भी हो
लेकिन हमें जीना होता है
वक्त कभी एक जैसा नहीं होता है
वक्त के साथ कीमती चीज दूर हो जाती है।
