उठो ना मम्मी
उठो ना मम्मी
1 min
210
मम्मी,मम्मी उठो ना मम्मी
आंखें खोलो जगो ना मम्मी।
कब से जगा रही हूं आपको
उठो कुछ कहो ना मम्मी।।
क्यों कुछ नहीं हो बोलती
उठो अब चलो ना मम्मी।
कब से हो वहां पर सोई
जागो अब खेलो ना मम्मी।।
बेलन लेकर भाग गई हूं
बेलन मुझसे छीनो ना मम्मी।
पाउडर लगाकर मैं चुडैल बनी
मुझको देखो डरो ना मम्मी।।
मैं नौटंकी कर रही हूं
मुझे देखकर हँसो ना मम्मी।
ए बी सी डी मैंने याद कर लिया
पीछे मेरे पढ़ो ना मम्मी।।
मैं डरकर रो रही हूं अब
मुझे चुप करो ना मम्मी।
उठ जाओ मैं सारा कहना मानूंगी
मेरी बात सुनो ना मम्मी।।
उठो ना मम्मी!
उठो ना मम्मी!!
