STORYMIRROR

Akhil Prasad Sharma

Others

3  

Akhil Prasad Sharma

Others

तुम भी सीख लोगे

तुम भी सीख लोगे

1 min
281

तुम भी सीख लोगे

झूठ बोलना,

काफी आसान है


बस रूह को चुप रखना 

और दिल को शांति 

आँखों में आँखें डालकर,

उनके हाथों को कस

कर पकड़ना 

और बेबाक, किसी का

भी भरोसा तोड़ना 


जज़्बात बीच में आएं,

तो मुँह मोड़ लेना 


भाई साहब, फिर

तुम दुनिया के 

सबसे बेहतरीन

कलाकार

बन जाओगे

बस कभी आईने के

सामने मत आना

खुद से नज़रे शायद

नहीं मिला पाओगे


तुम भी सीख लोगे

झूठ बोलना 

काफी आसान है



Rate this content
Log in