Sunaina Bisht
Others
तेरी दुनियां बसाकर मन मेरा
बैरागी बना दिया,
मेरी हँसी को मेरे गमों का लिबास पहना दिया,
जनम जनम के बंधन को जन्मों जन्मों की खाई बना दिया,
तुम बिन ये एकांक जीवन
मौत की गहराई बना दिया।
गलतफहमियां
तेरी दुनियां