STORYMIRROR

UMA PATIL

Others

2  

UMA PATIL

Others

तेरे चेहरे पर रंग

तेरे चेहरे पर रंग

1 min
126

तेरे चेहरे पर और ज्यादा खुलेगा रंग

जब तुझ पर मेरे प्यार का चढ़ेगा रंग


हरा, नीला, लाल, पीला, गुलाबी

कौन सा तेरे चेहरे पर लगेगा रंग ?


होगी शाम सुहानी, मतवाली, साँवली

पश्चिम में केसरीया जब ढलेगा रंग


स्कूल टीचर ने डांटा बच्चों को फिर से

मुरझा जायेंगे चेहरे, फीका पड़ेगा रंग


आ जाऐंगे असली चेहरे सामने सब के

चेहरे पर से जब, सब के धुलेगा रंग



Rate this content
Log in