STORYMIRROR

Minu Biswas

Others

4  

Minu Biswas

Others

ताप नमी की

ताप नमी की

1 min
41K


ताप नमी की  

 

लम्हों की नमी को महसूस किया था

जो तुम्हारी आँखों की कोर पर अटका था

तुम बहुत आगे निकल गए

अपना पूरा पीछे ही छोड़

उस नमी को बांध बैठी थी

अपने आँचल की छोर से इक गांठ बनाकर

 

कई बार चाहा की खोल कर देख लूं

पर उस नमी में बहुत ताप थी

सहसा ही सब कुछ राख कर देने कि क्षमता

संभाल नहीं पाती शायद मैं

पर अक्सर एक टुप देख लेती हूँ

हौले से.......

 

बारिश की उष्ण में

भाप बन जम गई थी

एक परत कांच की खिड़कियों पे

वहीँ लिख एक संदेश छोड़ आई थी

की बह जाये पानी में

और तुम तक पंहुचा दे

मेरे मन की बात

पर पानी इतना बरसा की बाढ़ में वो

संदेश जाने कहाँ डूब गया

सतः पर फिर लौटा ही नहीं

पर प्रतीक्षा है

तुम्हारे जवाब की    


Rate this content
Log in

More hindi poem from Minu Biswas