स्वाधीन भारत के नागरिक
स्वाधीन भारत के नागरिक
1 min
312
स्वाधीन भारत के नागरिक हैं हम
हमें अब नींद से जागना है ।
हम सबको मिलकर आज से
मातृभूमि को बचाना है ।।
हर कामो को हम सब मिलकर
हमे अब पूरा करना है ।
सीना तान के ,निडर होकर
आतंकवाद और नक्सलबाद को मिटाना है ।।
वीर शहीदो की बलिदान का
हमे आज कर्ज चुकाना है ।
कालाधन, जातिवादद, भ्रष्टाचार को
हमे जड़ से मिटाना है ।।
हम सारे मिलकर आज से
देश को ऊंचाई पर ले जाना है ।
सब खुशहाल रहे मेरे देशवासी
ये मातृभूमि का सपना है ।।
स्वाधीन भारत के नागरिक हैं हम
हमे अब नींद से जागना है ।
हम सारे मिलकर आज से
मातृभूमि को बचाना है ।।...
