STORYMIRROR

Swapnil Pande

Others

4  

Swapnil Pande

Others

सुन्दर बिटिया

सुन्दर बिटिया

4 mins
426

उस वक़्त की दुनिया ही लड़कों के

मुनासिब थी

दादीजी की नाराज़गी भी तब जायज़ थी

दाई माँ ने जब सफ़ेद तौलिये में लपेटा,

और अपनी गोद में मुझे समेटा

तो कहा,

"बिलकुल अपनी माँ पर गयी है,

बिटिया बड़ी ही सुन्दर हुई है"

शायद कम भरना पड़े अब ससुराल

की झोली

"चलो गनीमत है" दादीजी बोली


पर सिर्फ दादी ही तो थी जो नाराज़ थी,

वरना गुलदस्तों से भरी मेज की दराज़ थी..

पापा तो जैसे हर जगह कूद फाँद रहे थे,

मेहमानो से मेरी तारीफों के पुल बाँध रहे थे..


तब समझ आया की रूप की परिभाषा

ही अधूरी है,

यहाँ तारीफों के लिए, गोरा होना ज़रुरी है

खैर.. दादीजी का मन अब भी कुछ

खिलाफी था

पर माँ-बाप खुश है इतना ही तो काफी था


ना कुढ़-कुढ़ के जीने की मजबूरीना

जिम्मेदारियों का सामान होता है कहते है,

सुन्दर लड़कियों का जीवन आसान होता है


कुछ साल बीते, कुछ बदली रीते..

अब 'ABCD' आने लगी थी,

पास की स्कूल में जाने लगी थी..

जहां राष्ट्रीय गान के वक़्त मुझे आगे

खड़ा किया जाता

और नृत्य स्पर्धाओं में ध्यान से सजा

दिया जाता

हिंदी की कविताएं डांस क्लासेस के

पीछे छूट रही थी,

किताबों की शुरूआती सीढ़ी पहले

कदम पे ही टूट

रही थी..

शर्मा मैडम हमेशा कहती,

"पढ़ाई में थोड़ी कमज़ोर है मगर मंच

पे कमाल करती है

बिलकुल अपनी माँ पे गयी है,

देखो कितनी सुन्दर दिखती है"


लड़की को बड़े होने का एहसास उसके

बदलाव कम

उसपे पड़ने वाली निगाहें ज्यादा दिलाती है

जिस काया पे अल्हडपन तक ऐठा था,

वही अब अनजान बेरहमों से मिलाती है


सहेलियाँ सामने तो मेरे साथ हँसती ,

मगर पीछे मेरे ऊपर

अफवाहें उड़ाई जाती, घिनौनी और फूहड़


मेरे बचपन के दोस्तों को भी,

अब मुझ मे प्रेमिका नज़र आने लगी थी..

मेरी सूरत ही पाई पाई करके,

मेरी सीरत को खाने लगी थी..


ना सच्चा दोस्त, ना सखी, ना प्रेमी

ना आज़ाद ज़मीन, ना आसमान होता है

कैसे कोई कहता है की

सुन्दर लड़की का जीवन आसान होता है


नौकरी में जब सफलता मिले

तो शादीशुदा बॉस के साथ चक्कर के चर्चे

और अगर सफलता ना मिल रही हो,

तो वरिष्ठों के "लेट्स हैंग आउट" के पर्चे


कितनों को तो लगता है की बस घूरने से

प्यार हो जाता है,

एक हँसने वाले इमोजी से अगला यार हो

जाता है

छेड़ने की सीमा को कौन तय करता है,

'ना' समझने में कितना समय लगता है

फिर किसी दिन इसी अजनबी भीड़ में,

उससे मुलाक़ात होती है


जो तुम्हारे होठों की नहीं

आँखों की और तकता है

जो तुम्हारी बस अच्छाइयाँ नहीं

कमियाँ भी परखता है


जो तुम्हारी इच्छाओ को सम्मान देता है

जो शख्स से ज्यादा शख्सियत पर

ध्यान देता है


जो तुम्हें बस रिझाता नहीं

हँसता भी है.

जो तुमसे बस पूछता नहीं

बताता भी है


आज सालों बाद अस्पताल के उसी

जाने पहचाने हिस्से में हूँ,

जीवन चक्र के उसी

महत्वपूर्ण किस्से में हूँ,


जहाँ फिर एक पापा ख़ुशी से कूद

फाँद रहे है,

अपनी नवजात के तारीफों के

पुल बाँध रहे है

मेरी कोशिश होगी की इस बार

तारीफों के पुलों में बस सूरत की

मिट्टी ही ना हो,

निडरता के ईंटे भी मिली रहे

बाहरी खाल का मनोरम ही न हो,

भीतरी ताकत भी पली रहे


क्योंकि रूप का पुल जरा कच्चा होता है

हिम्मत का पाया रोपना ही अच्छा होता है


यहाँ हर मोड़ पे रास्ता सुनसान होता है

सुन्दर हो या न हो,

लड़की का जीवन ही कहाँ आसान होता है



Rate this content
Log in