सोचिए जरूर
सोचिए जरूर

1 min

282
क्या जो आपको जन्म देती है
जो आपको रांखी बांधती है
जो बेटी घर पर
आपका इंतजार बेसब्री से करती है
क्या वो आजाद है
क्या जन्म से लेकर मरण तक
इस समाज से युध्द नहीं लड़ती ये लड़कियां
क्या नहीं होती मायूसी
लोगों को उसके जन्म पर
जिसकी वजह से अस्तित्व
छाया है इस धरा का
क्या वो पहनेंगी क्या नहीं
कब घर से बाहर निकलेगी कब नहीं
पढ़ेगी या नहीं वो
क्या इन सब के फैसले
लेने की आजादी है उसे
क्या उनको अपवित्र कहकर
मंदिर से वंचित नहीं किया गया
क्या देश की खवातीनों हलाला,
तीन तलाक जैसी कुप्रथाओं को
नहीं सहना पड़ता
क्या उनकी आजादी को घूंघटों,
बुर्के हिजाबों में नहीं बांधा जाता
क्या उनको मोहब्बत करने की पाबंदी नहीं है
क्या पति को उससे रेप करने का
लाइसेंस नहीं है
सोजिएगा जरूर