STORYMIRROR

Rajesh Yadav

Others

5.0  

Rajesh Yadav

Others

सोचिए जरूर

सोचिए जरूर

1 min
282


क्या जो आपको जन्म देती है

जो आपको रांखी बांधती है

जो बेटी घर पर

आपका इंतजार बेसब्री से करती है

क्या वो आजाद है

क्या जन्म से लेकर मरण तक

इस समाज से युध्द नहीं लड़ती ये लड़कियां

क्या नहीं होती मायूसी

लोगों को उसके जन्म पर

जिसकी वजह से अस्तित्व

छाया है इस धरा का

क्या वो पहनेंगी क्या नहीं

कब घर से बाहर निकलेगी कब नहीं

पढ़ेगी या नहीं वो

क्या इन सब के फैसले

लेने की आजादी है उसे

क्या उनको अपवित्र कहकर

मंदिर से वंचित नहीं किया गया

क्या देश की खवातीनों हलाला,

तीन तलाक जैसी कुप्रथाओं को

नहीं सहना पड़ता

क्या उनकी आजादी को घूंघटों,

बुर्के हिजाबों में नहीं बांधा जाता

क्या उनको मोहब्बत करने की पाबंदी नहीं है

क्या पति को उससे रेप करने का

लाइसेंस नहीं है

सोजिएगा जरूर


Rate this content
Log in

More hindi poem from Rajesh Yadav