समय !!!
समय !!!
1 min
11.9K
समय से सबको सब सुनाऊँ
तुम्हें समय के बारे में क्या बताऊँ
समय के बारे में हम सब,सब जानते हैं
फिर भी पता नहीं,इससेे क्यों अनजान बने फिरते हैं
समय को जिसने भी भाई जाना
समय ने दिया उसे नया ठिकाना
समय को जिसने भाई नहीं माना
समय ने दिया भाई उन्हें वीराना
समय सबको सीखाता समय केे साथ चलना
जिसे सीखकर चलो समय के साथ बढ़ना
वरना हाल हो मेरे जैसा,यह ना मैैं चाहता
भटको इस वीराने में,यह नहीं तुम्हें शोभा देता
