शिक्षा प्रणाली
शिक्षा प्रणाली

1 min

91
ए नग्न प्रणाली शिक्षा की,
परिधान कहाँ से मैं लाऊं?
उपहास हुए विद्वानों की ।
ले रुग्ण मरीजों की गठरी,
सम्मान उन्हीं को दे बैठा ।
मतलब है हमें रुपया से,
डिग्री को किसने देखा है?
अब यही प्रणाली सफल हुई,
शिक्षा की नवस्तंभ हुई ।