सैनिकों को पैगाम
सैनिकों को पैगाम
1 min
226
कभी न डरना मौत से विरो।
मौत तो एक बहाना है।
तुम्ही देश की शान हो वीरो ।
तुमको देश बचाना है।
अपने देश की आन की खातिर ।
अपना शीश कटाना है ।
भारत माता के पैरो में,
श्रद्धा- सुमन चढ़ाना है ।
दुनिया में अपने भारत को।
ऊंच शिखर पहुंचाना है।
फिर से सोने की चिड़िया का
गौरव हमें बढ़ाना है ।
जय हिंद जय भारत।।।।।🇨🇮🇨🇮
