STORYMIRROR

Akram Qureshi

Others

2  

Akram Qureshi

Others

साथ तुम्हारे

साथ तुम्हारे

1 min
160

फुर्सत के वो लम्हे,

कहीं बैठे होगें हम-तुम,

यूँ हीं आपस में गुफ्तगू करते,

समेट लेंगे इन हसीन लम्हों को,

अपनी पलकों में छुपा लेंगे,

तुम्हारे इस हसीन साथ को

तुम्हारी आरजू,

तुम्हारी जुस्तुजू,

होगें साथ हमारे....!


Rate this content
Log in