साफ सफाई
साफ सफाई
1 min
592
साफ सफाई का सपना था,
बापू जी के ध्यान में।
आओ मिल सब हाथ बढ़ाएं,
स्वच्छ भारत अभियान में।
घर आंगन की करे सफाई,
साफ दिखे हर कोना।
इधर-उधर मत फेंको कूड़ा,
दिल में यही संजोना।
करो इकट्ठा कूड़ा एक साथ,
सब डालो कूड़ेदान में।
आओ मिल सब हाथ बढ़ाएं,
स्वच्छछ भारत अभियान में।
गलियोंं और पार्कों मेंं भी,
साफ सफाई रखना।
निज आंगन की तरह ही,
इनको आप समझना।
खुद भी ट हेलो बच्चे खेले,
पार्क और मैदानों में।
आओ मिल सब हाथ बटाए
स्वच्छछ भारत अभियान में।
