ऋतुराज वसंत
ऋतुराज वसंत
1 min
159
आया वसंत ऋतुराज
सिर पर है जिसके फूलों का ताज।
पल्लवित पुष्पित वृक्ष महान
लेते हैं उसमें स्थान।
पशु पक्षी में आती जान
ऐसा है यह ऋतू महान।
प्रकृति का यह अपूर्व चमत्कार
कभी देखी है उसकी बहार?
अपूर्व दृश्य का ये समुदाय
मुझको तो बहुत ज्यादा।
