प्यार
प्यार

1 min

302
आजकल सब एक दूसरे से
प्यार करने का दावा करते हैं
लेकिन सच बताऊं प्यार नहीं
बस फॉर्मेलिटी ही करते हैं
प्यार क्या है अगर सच में पता
करना है
तो अपनी माँ के पास बैठकर
दो मिनट ही सही पर बात
बेवजह ही कर लेना अगर सच में
नहीं है फिकर उनकी तो
जैसे लड़कियों के लिए करते हो
वैसे ही उनके लिए ही भी
फॉर्मेलिटी ही कर देना