STORYMIRROR

Manpreet Kaur

Others

5.0  

Manpreet Kaur

Others

प्यार

प्यार

1 min
302


आजकल सब एक दूसरे से

प्यार करने का दावा करते हैं

लेकिन सच बताऊं प्यार नहीं

बस फॉर्मेलिटी ही करते हैं 


प्यार क्या है अगर सच में पता

करना है

तो अपनी माँ के पास बैठकर

दो मिनट ही सही पर बात

बेवजह ही कर लेना अगर सच में

नहीं है फिकर उनकी तो

जैसे लड़कियों के लिए करते हो

वैसे ही उनके लिए ही भी

फॉर्मेलिटी ही कर देना


Rate this content
Log in

More hindi poem from Manpreet Kaur