प्यार बेशक मुझे निभाना है
प्यार बेशक मुझे निभाना है
1 min
20.5K
प्यार बेशक मुझे निभाना है
तेरा मुझसा कहीं दीवाना है
बहुत मुश्किल तुझे बुलाना है
मेरा दुश्मन हुआ ज़माना है
छोड़ मुझको कहाँ को जाओगे
इतना आसाँ नहीं यूँ जाना है
बात करता हूँ मैं मोहब्बत से
मर्ज़ ये भी तो अब पुराना है
बड़ी शिद्दत से हो गया मालूम
ख़ुदा को बस मुझे सताना है
ज़ात मेरी तो नहीं पूछो तुम
बहुत मुश्किल सनम बताना है
चल दिये हम तो यही पूछोगे
लौट कर फिर तो नहीं आना है
दिल परेशाँ जो 'मन' तुम्हारा है
चल रहे अब नहीं जलाना है
मानस"मन"