STORYMIRROR

Mahavir Uttranchali

Others

3  

Mahavir Uttranchali

Others

पतन

पतन

1 min
299

मानव को अनेक चिन्तायें

चिन्ताओं के अनेक कारण

कारणों के नाना प्रकार

प्रकारों के विविध स्वरूप

स्वरूपों की असंख्य परिभाषायें

परिभाषाओं के महा शब्दजाल

शब्दजालों के घुमावदार अर्थ

प्रतिदिन अर्थों के होते अनर्थ

खण्ड-खण्ड खंडित विश्वास

मानो समग्र नैतिकता बनी परिहास

बुद्धिजीवी चिन्तित हैं

जीविकोपार्जन को लेकर!

क्या करेंगे जीवन मूल्यों को ढो कर?

व्यर्थ है घर में रखकर कलेश

क्या करेंगे मूल्यों के धर अवशेष?


Rate this content
Log in