STORYMIRROR

Sarhade Ved

Others

3  

Sarhade Ved

Others

प्रीत प्यार

प्रीत प्यार

1 min
26K


रात आधी एक प्याला प्रीत का सोने ना दे
याद बन गयी शिवाला नींद का होने न दे

अंबर तूने चांदनी की हाला जो पिलाई
होश ले गई रैना तारों को सोने ना दे

पवन तूने हौले हौले साज छेड़े तरुवरों से
गीतों की बन गयी है माला पीर पीरोने ना दे

एक सूरज नभ में फिरता है रौशन
बादलों में छिपा उजाला कैसे फिर होने ना दे

जल बरसता है बना ताल नदिया से खेले
बहकर कौन कहता है सेतु का होने ना दे

अगन दबी सी बहती है धरा में वर्षों से
फूटती है ज्वालामुखी से पीर जो सहने ना दे


Rate this content
Log in