STORYMIRROR

KAJAL CHOUDHARY

Others

4  

KAJAL CHOUDHARY

Others

पिता

पिता

1 min
211

पिता के बाद,

याद आता है,

बहुत कुछ-

उनका त्याग,

उनकी तपस्या।

हमारी खातिर

हमारी परवरिश हेतु,

हमीं से दूर रह

हर पल

चिंताकुल रहना,

हमारी ज़िद्द भरी भूलो पर,

कुछ न कहना,

उन्हें नजरंदाज करना।

उलाहना में भी-

प्यार पिरोना।

सच है

पिता आस हैं,

विश्वास है,

परिवार का अभिमान हैं,

उनके बाद ही समझ आता है,

उनके साए में ही,

ज़िंदगी है,

उनके बाद

मंज़र सब सूना

और बेजान है।

  


Rate this content
Log in