STORYMIRROR

KAJAL CHOUDHARY

Others

4  

KAJAL CHOUDHARY

Others

कोरोना का प्रभाव

कोरोना का प्रभाव

1 min
168


चीन के वुहान शहर से हुआ आगमन!

चहुं ओर फैल कर मचा रहा तांडव!

कोसो दूर चल के पड़ गए छाले,

खाने के भी पड़ गई लाले

जन -धन की हो रही हानि!

कोरॉना की ये गजब कहानी!

कोई तरस रहा अन्न को

कोई पका रहा पकवान

छीन गया रोजगार

किसी का बढ़ गया व्यापार!

कारोना संकट में मच गया हाहाकर!

स्वतछता के प्रति हो गए सजग

सैनिटाइज करके खुद को रखते हैं स्वच्छ।

लॉकडाउन के चलते हो गए घर में बंद

 पर्यावरण में हो रहे अभूतपूर्व परिवर्तन!


Rate this content
Log in