STORYMIRROR

MRS JYOTSNA MEENA

Others

4  

MRS JYOTSNA MEENA

Others

फिर आई होली.....

फिर आई होली.....

1 min
254


फिर आई होली

लेकर रंग गुलाल

मन से मिटा देने

द्वेष और विषाद ।


जल जायेगी होली में

कमियाँ सब हमारी

अच्छाई फिर से होगी

बुराइयों पर भारी ।


नवोदित सूर्य रश्मियाँ

लायेगी शुभ भोर

पुष्पों की सुवास भी

फैलेंगी फिर चहुँओर ।


स्नेह और सौहार्द की

फिर फैलेगी फुहार

हर्ष और उल्लास भी

करेंगे अपना शोर ।


फिर आई होली 

लेकर रंग गुलाल

मन से मिटा देने

द्वेष और विषाद।



Rate this content
Log in