STORYMIRROR

रोशन कुमार सिंह

Others

3  

रोशन कुमार सिंह

Others

फिल्मः- एक ही मकसद (1988)

फिल्मः- एक ही मकसद (1988)

1 min
168

धुन- दीवारों से मिलकर रोना अच्छा लगता है।


जाकर उनका वापस आना अच्छा लगता है 

जेठ भी तो सावन जैसा मुझको लगता है 

कितनी बातें कितनी यादें आती जाती हैं 

सवाल घिरे इस खाली जेहन में महफिल लगता है 

जाकर उनका वापस आना अच्छा लगता है 

कब से तेरे दीदार को हम तरसा करते थे 

अब जो आई हो मेरे घर तो घर भी घर सा लगता है 

जाकर उनका वापस आना अच्छा लगता है 

भूलकर तेरा चेहरा कैसे खुद को जिंदा रखते तेरी आहट,

तेरी चाहत बस अपना लगता है 

जाकर उनका वापस आना अच्छा लगता है 

आन मिलो अब रातें काली आने वाली है 

आप आए सुना मन भी गुलजार लगता है

जाकर उनका वापस आना अच्छा लगता है                           



Rate this content
Log in