पेड़ लगाओ
पेड़ लगाओ
1 min
305
पेड़ लगाओ, पेड़ लगाओ
हरा भरा जीवन बनाओ।
फल ये हमको देते हैं,
छाया ये हमको देते हैं।
हम भी पेड़ लगाएगे,
संसार को हरा - भरा बनाएँगे।
धरती पर हरियाली हो,
जीवन में खुशहाली हो।
पेड़ धरती की शान हैं,
जीवन की मुस्कान है।
पेड़- पौधे को पानी दें ,
जीवन की यही निशानी दें।
आओ पेड़ लगाएँ हम।
