STORYMIRROR

VIPIN KUMAR TYAGI

Children Stories

4  

VIPIN KUMAR TYAGI

Children Stories

पैसों की गुल्लक

पैसों की गुल्लक

1 min
24.8K

पैसों की गुल्लक होती है बच्चों का खिलौना,

पैसों की गुल्लक सिखाती है बच्चों को पैसे बचाना,

बच्चों को जब गुल्लक माता-पिता द्वारा दी है जाती,


बच्चों को यह देती अपार खुशी,

व सिखाती पैसों को बचाना,

बच्चे हमेशा प्रयास करते हैं जब भी पैसे मिले,

उसे गुल्लक में जमा करना,


मां-बाप से व रिश्तेदारों से मिले पैसे को बच्चे

प्रयास करते हैं गुल्लक में जमा करना,

बच्चे हमेशा अपनी कल्पना में सोचते रहते व

योजना बनाते रहते ,पैसों को कैसे है

बचाना व क्या इससे है खरीदना,


रोज जब भी गुल्लक में पैसे डालते तो

कितना पैसा हो गया, का हिसाब लगाते भी हैं रहना,

गुल्लक का कार्य है बच्चों के छोटे बैंक की

भांति कार्य करना, जब भी बच्चों को होती है

जरूरत पैसे की तो उन्हें होता है इस बैंक से पैसे निकालना,


बड़ी अच्छी व्यवस्था है गुल्लक,यह सिखाती है

बच्चों में पैसे बचाने की आदत को पैदा करना,

बच्चों को सिखाती है पैसे की सही ढंग से प्रयोग करना,

पैसों की गुल्लक होती है बच्चों का खिलौना,

पैसों की गुल्लक सिखाती है बच्चों को पैसे बचाना।


Rate this content
Log in